मिशन अस्पताल की प्रबंधन समिति के 9 सदस्यों पर मामला दर्ज,आरोपी डॉ से पूछताछ जारी

दमोह।मिशन अस्पताल में डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन केम पर लगे सात मरीजों की मौत के दोषी मामले में अब पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन समिति के नौ सदस्यों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.

यह मामला अवैध कैथ लैब का संचालन करने पर दर्ज किया गया है.सीएमएचओ द्वारा दिए गए पत्र के बाद सोमवार की रात यह कार्रवाई की गई है, बता दें सात मौतों का आरोपी डॉक्टर पुलिस रिमांड में 17 अप्रैल तक भेजा गया है.इसके पहले उसे 5 दिन की डिमांड पर लिया था जिसे 13 अप्रैल को न्यायालय पेश करने के बाद पुलिस ने पुनः चार दिन की डिमांड मांगी. न्यायालय ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे चार दिन की रिमांड पर पुलिस को दे दिया जिससे एसआईटी पूंछताछ कर रही है.

एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया सोमवार को सीएमएचओ द्वारा पत्र दिया गया. जिसमें बताया मिशन अस्पताल संचालक व प्रबंधन मंडल के द्वारा मिशन अस्पताल की कैथ लैब के पंजीयन कराने में धोखाधडी की गई.दस्तावेजों पर जबलपुर के डॉक्टर अखिलेश दुबे के कूट रचना कर हस्ताक्षर बनाकर, आनलाईन रजिस्ट्रेशन कर मिशन अस्पताल कैथ लैब का रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर लिया गया.इसी कैथ लैब में कुछ मरीजों की एंजियोप्लास्टी के बाद मौत हो गई. उक्त आवेदन पत्र पर दमोह कोतवाली में प्रबंध समिति के 9 लोगों पर धारा 318(4), 336(2), 340(2), 105,3 (5) बीएनएस, मध्यप्रदेश उपचारगृह व रुजोपचार अधिनियम (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 व नियम 1997 संशोधित नियम 2021 की धारा 12 का मामला दर्ज किया गया.

यह बने आरोपी

मिशन अस्पताल में अवैध कैथ लैब का संचालन करने में जिन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. उनमें अशीम न्यूटन पिता रजनीश मोरिस न्यूटन निवास सेन्ट्रल इंडिया क्रिश्चियन मिशन मारुताल दमोह, फ्रेंक हैरीशन पिता स्व एच इम्यूनल पता सेन्ट्रल इंडिया क्रिश्चियन मिशन मारुताल दमोह, इंदू लाल पिता अजय लाल पता बेथलेहम केम्पस जबलपुर रोड दमोह, जीवन मैसी पिता जोशफ मैसी पता वैशाली नगर आमचौपरा दमोह, रोशन प्रसाद पिता राजेश प्रसाद पता क्रिश्चियन कालोनी, कदीर यूसुफ पिता उमर फारुक पता हाउसिंग बोर्ड सिविल वार्ड 7 दमोह, अजय लाल पिता विजय लाल पता बेथलेहम केम्पस जबलपुर रोड दमोह 8. संजीव लेम्बार्ड दमोह, विजय लैम्बार्ड दमोह के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

आयोग सदस्य कानूनगो दमोह आएंगे

राष्ट्रीय मानव आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो कल 16 अप्रैल को व्हाया विदिशा होते हुये दमोह आयेंगे. आप 16 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे भोपाल से चलकर शाम 5 बजे दमोह आयेंगे तथा स्थानीय अंबेडकर चौक पर मानस भवन में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों के साथ संवाद करेंगे. आप कार्यक्रम उपरांत दमोह से भोपाल के लिये रवाना होंगे.

Next Post

प्रधान आरक्षक द्वारा भाजपा नेता से मारपीट 

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं ग्राम पंचायत कुलामढ़ी (पथौड़ी) के सरपंच प्रतिनिधि, शक्ति केन्द्र संयोजक अनिल चौरे के साथ रामपुर गुर्रा थाने के प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह ने मारपीट की। घटना में अनिल के सिर पर […]

You May Like