जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत मंसूराबाद में नया मोहल्ला से एक बारात पहुंची इस दौरान बारात में शामिल युवकों ने जमकर आतिशबाजी की। जिसकी चपेट में एक बालिका आ गई और बुरी तरह झुलस गई। जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार किया गया। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने दुल्हा समेत आतिशबाजी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस के मुताबिक नसरीन बानो निवासी अंसार नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अधारताल स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।
भांजी अफीफा अंजुम पिता मोहम्मद इस्लाम मंसूरी 15 वर्ष निवासी मंसूराबाद अलीबेग मस्जिद के पास थाना गोहलपुर की उनके घर में रहती है। 4 मई को रात्रि करीबन 12:30 बजे शाहरूख खान नया मोहल्ला बड़ी ओमती वाले की शादी की बारात निकल रही थी जो अंसारी बारात घर में लगने जा रही थी दूल्हा शाहरूख खान की शादी में आतिशबाजी करने वाले व्यक्ति द्वारा उपेक्षापूर्ण एवं उतावलेपन् से आतिशबाजी चला रहे थे जो आतिशबाजी जलकर आई और घर की छत पर खड़ी भांजी अफीफा अंजुम के ऊपर गिर गई जिससे भांजी अफीफा अंजुम झुलस गई। पुलिस ने दूल्हा शाहरूख खान समेत आतिशबाजी करने वाले के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।