बारात में हुई आतिशबाजी से बालिका झुलसी

 दूल्हा समेत आतिशबाज पर एफआईआर दर्ज
जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत  मंसूराबाद में नया मोहल्ला से एक बारात पहुंची इस दौरान बारात में शामिल युवकों ने जमकर आतिशबाजी की। जिसकी चपेट में एक बालिका आ गई और बुरी तरह झुलस गई। जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार किया गया। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने दुल्हा समेत आतिशबाजी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।  पुलिस के मुताबिक नसरीन बानो निवासी अंसार नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अधारताल स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।

भांजी अफीफा अंजुम पिता मोहम्मद इस्लाम मंसूरी 15 वर्ष निवासी मंसूराबाद अलीबेग मस्जिद के पास थाना गोहलपुर की उनके घर में रहती है। 4 मई को रात्रि करीबन 12:30 बजे शाहरूख खान नया मोहल्ला बड़ी ओमती वाले की शादी की बारात निकल रही थी जो अंसारी बारात घर में लगने जा रही थी दूल्हा शाहरूख खान की शादी में आतिशबाजी करने वाले व्यक्ति द्वारा उपेक्षापूर्ण एवं उतावलेपन् से आतिशबाजी चला रहे थे जो आतिशबाजी जलकर आई और घर की छत पर खड़ी भांजी अफीफा अंजुम के ऊपर गिर गई जिससे भांजी अफीफा अंजुम झुलस गई। पुलिस ने दूल्हा शाहरूख खान समेत आतिशबाजी करने वाले के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

Next Post

 9 हजार 855 विद्यार्थी पुन: दें सकेंगे री-एग्जाम

Sun May 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित विद्यार्थियों को मिलेगा मौका, 3 जून से पांचवी और आठवीं परीक्षा जबलपुर: राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित की गई पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को अपना परीक्षा […]

You May Like