राजस्थान के सीएम से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव

नदी जोड़ों परियोजना को लेकर हुई दोनों सीएम के बीच बात

नई दिल्ली के जोधपुर हाउस में हुई दोनों की मुलाकात

नई दिल्ली :मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को जोधपुर हाउस में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदी जोड़ों अभियान के अगले चरण को लेकर चर्चा हुई.मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ अच्छी मुलाकात रही. पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदी जोड़ों अभियान के अगले चरण को लेकर चर्चा हुई. दोनों राज्य मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र का सपना पूरा करेंगे.

उल्लेखनीय है कि पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदी जोड़ों अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच समझौते विचार हुआ था. इस परियोजना में 90 प्रतिशत राशि केन्द्र से और 5-5 प्रतिशत मध्यप्रदेश और राजस्थान को देना है. इस तरह 77 हजार करोड़ की इस परियोजना इस परियोजना में 70 हजार करोड़ की राशि केन्द्र सरकार और साढ़े तीन-तीन हजार करोड़ दोनों राज्यों को देना होगा. इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद मध्य प्रदेश के कई जिलों की पीने और सिंचाई के लिए पानी की समस्या का निदान किया जा सकता है

Next Post

अम्बेडकर के नाम पर राजनीति गरमाई

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दिल्ली डायरी प्रवेश कुमार मिश्र राज्यसभा में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संदर्भ में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान को आधार बनाकर विपक्षी दलों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चाबंदी आरंभ कर दी है. संसद से […]

You May Like

मनोरंजन