ग्रामीणों को लालच देकर करा रहे थे धर्मांतरण, तीन गिरफ्तार

पन्ना ब्यूरो

धरमपुर के इमलाहट गांव में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि भोले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तह अपराध दर्ज कर गिरतार किया है। तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। तरुण तिवारी पिता धर्मदास तिवारी ( 36 ) निवासी हरदी थाना धरमपुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि राम सिंह लोध, बेटा लाल लोध और करन सिंह लोध इमलाहट गांव में बेटा के घर के पीछे ग्रामीणों को एकजुट कर धर्म विशेष के उपदेश दे रहे हैं। साथ ही भोले ग्रामीणों को धर्म बदलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सूचना पाकर बजरंग दल के लोग मौके पर पहुंचे और पाया धर्म विशेष के उपदेश ग्रामीणों को दिए जा रहे थे। ग्रामीणों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित भी किया जा रहा था। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने का वीडियो भी बनाया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों राम सिंह लोध निवासी खोरा धरमपुर, करन सिंह लोध निवासी चंपतपुर धमरपुर और बेटा लाल लोध निवासी इमलाहट के खिलाफ मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3-1-ए के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को धर्मातरण के संबंध में और खुलासे होने की संभावना है।

इनका कहना हैंः- इमलाहट गांव में धर्मांतरण की शिकायत मिली थी। जिसकी मौके पर जाकर जांच की गई। तीन आरोपियों के खिलाफ म धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

मिट्टू लाल कोल, उपनिरीक्षक थाना धरमपुर।

Next Post

इंदौर शहर में दुकानों के बाहर फुटपाथ पर दुकानों का सामान, बोर्ड, बेतरतीब वाहनों को हटाने की कार्रवाई की जाये

Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *यातायात नियंत्रण एवं सुधार संबंधी व्यवस्थाओं हेतु एसडीएम बीट क्षेत्र का निरीक्षण करें* ——- *कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने ट्रॉफिक सुधार हेतु बीट प्रभारियों की बैठक ली* इंदौर, 27 सितंबर 2024 कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता […]

You May Like