9 हजार 855 विद्यार्थी पुन: दें सकेंगे री-एग्जाम

अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित विद्यार्थियों को मिलेगा मौका, 3 जून से पांचवी और आठवीं परीक्षा
जबलपुर: राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित की गई पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को अपना परीक्षा देने का मौका मिल रहा है। जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा पांचवी और आठवीं की पुन: परीक्षा सत्र 2023-24 के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिले के    9 हजार 855 विद्यार्थी पुन:   री-एग्जाम दें सकेंगे।  इस संबंध में जिला कलेक्टर्स को राज्य शिक्षा केन्द्र ने पत्र लिखा है। जिसमें बताया कि कक्षा पांचवी और आठवीं की पुन: परीक्षा 3 जून से 8 जून के मध्य होगी। राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रोजेक्ट कार्य के अंकों की प्रविष्टि के संबंध में कहा है कि ऐसे परीक्षार्थी, जो अनुत्तीर्ण हो गये हों या अनुपस्थित रहे हों, उन छात्रों के प्रोजेक्ट कार्य 15 मई तक अनिवार्य रूप से पूरा कर मूल्यांकन किया जाये।
परीक्षार्थियों को केंद्र तक शाला प्रमुख और शिक्षकों पहुंचाएंगे
पुन:परीक्षा केंद्र जनशिक्षा केन्द्र पर ही निर्धारित किए जायेंगे। छात्रों की संख्या 500 से अधिक होने पर दूसरा परीक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा केन्द्र की अनुमति से बनाया जा सकेगा। निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षा केन्द्र तक परीक्षार्थियों को पहुँचाने का दायित्व संबंधित शाला प्रमुख और शिक्षकों का होगा। परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी राज्य शिक्षा केन्द्र के जिला समन्वयक से भी प्राप्त की जा सकती है।

Next Post

वीडी शर्मा ने जीतू पटवारी पर साधा निशााना, कहा- 'वे रस के चक्कर में रहते हैं इसलिए कांग्रेस रसातल में चली गई'

Sun May 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज दोपहर ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से लेकर कांग्रेस तक पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही वीडी शर्मा ने प्रियंका गांधी से भी […]

You May Like

मनोरंजन