नवभारत न्यूज
रीवा, 26 जून, पश्चिम-मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय वार्षिक निरीक्षण करने 27 जून को रीवा आ रही है. सुबह 7.30 बजे जबलपुर से विशेष सैलून से रवाना होकर कटनी, सतना में निर्माण कार्यों का अवलोकन के बाद रीवा पहुंचेंगी. इस दौरान वे अमृत स्टेशन योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लेंगी.
जानकारी के अनुसार वे अपने आरए से रवाना होंगी. इस दौरान इंजीनियरिंग के आला अधिकारी उनके साथ मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि वर्तमान समय पर रीवा रेलवे स्टेशन को हबीबगंज रेलवे स्टेशन की तरह नया स्वरूप देने का काम करोड़ों की लागत से कराया जा रहा है. यह बात अलग है कि कुछ निर्माण कार्य पूरी तरह से गुणवत्ता के बगैर कराए जा रहे हैं जिसमें सडक़ का निर्माण शामिल है. महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार संभालने वाली पहली महिला महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स वर्ष 87 की उत्तीर्ण हैं. पश्चिम-मध्य रेलवे में जीएम का पदभार ग्रहण करने के पहले वे रेलवे बोर्ड में प्रिंसिपल एजुकेटिव डायरेक्टर के रूप में पदस्थ थीं. वे मध्य रेलवे, दक्षिण-पूर्व रेलवे तथा उत्तर रेलवे के साथ-साथ उत्तर रेलवे के मुख्यालय में काम कर चुकी हैं. रेलवे द्वारा भूमि अधिग्रहण पर नौकरी का नियम बनाए हुए थी जिसे हाल ही में बदल दिया गया है. पूर्व के नियम अनुसार गोविंदगढ़, बांसा सहित अन्य क्षेत्रों के सैकड़ों किसान ऐसे हैं जिन्हें आज भी मुआवजा तथा नौकरी कर इंतजार है. जीएम को अपने दौरे पर किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है.