सांसद ने उड्डयन मंत्री श्री नायडू से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
नवभारत न्यूज
खंडवा। नागचून हवाई पट्टी के विस्तारीकरण, उन्नयन नवीनीकरण एवं मूलभूत सुविधाओं को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात की।
हवाई पट्टी रनवे की लंबाई 975.20 मीटर एवं चौडाई 45.60 मीटर
सांसद ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत खंडवा शहर मुख्यालय के ग्राम नागचुन स्थित हवाई पट्टी जो विगत लगभग 75 वर्ष की है। इस हवाई पट्टी के उन्नयन/नवीनीकरण का कार्य वर्ष 2014 में लोक निर्माण विभाग म.प्र. शासन द्वारा कराया गया है। इस हवाई पट्टी रनवे की लंबाई 975.20 मीटर एवं चौडाई 45.60 मीटर है। पक्की बाउंड्रीवाल 2875.00 मीटर है एवं तार फेसिंग 1586.20 मीटर है। यहां दो एच. टाईप क्वार्टर व रिटायरिंग रूम निर्मित है इनकी स्थिति अच्छी है। यहां पर व्हीआइपी हेलीकॉप्टर का आवागमन होता रहता है। खण्डवा जिले के आस-पास बुरहानपुर, खरगोन, बैतूल, बड़वानी तथा हरदा जिले लगे हुए है। 19 सदी के महान गायक किशोर कुमार के शहर खंडवा की इस हवाई पट्टी का विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण होने से आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ यहां के व्यावसायिक कार्यों एवं निजी कार्यों हेतु अन्य शहरों में हवाई यात्रा से आना-आना सुगम हो सकेगा।
धार्मिक दृष्टिकोण से ओमकारेश्वर का ज्योतिर्लिंग हजारों तीर्थ यात्रियों का आवागमन,वहीं बोहरा समाज का तीर्थ क्षेत्र दरगाह ए हकीमी बुरहानपुर में है। वृहत वाणिज्यिक उपयोग में सिंगाजी थर्मल पावर, ओमकारेश्वर जल परियोजना एवं इंदिरासागर जल परियोजना से भी जुड़ा है। वर्तमान में बेडिया ग्राम में एक थर्मल पावर बनाया गया है, साथ ही ओमकारेश्वर रिजर्व वाटर क्षेत्र में सोलर बिजली का परिक्षेत्र भी शामिल हो गया है। पर्यटन के द्रष्टिकोण से हनुमंतिया एवं पुनासा जंगल सफारी भी है। इस सम्बन्ध एक ओर तथ्य आपको अवगत कराना चाहता हूं कि खरगोन एवं बडवानी में रेलवे सेवाएं भी नहीं है जिससे बहुत समय बर्बाद हो जाता है। अत: यहाँ पर यात्री विमान की नियमित सेवाएं मुंबई, नई दिल्ली, पुणे, बंगलोर, हैदराबाद के लिए एवं माल वाहक विमान से वाणिज्यिक गतिविधि प्रारम्भ कर लाभ अर्जित किया जा सकता है।
अनुरोध है कि इस हवाई पट्टी के विस्तारीकरण, उन्नयन नवीनीकरण एवं मूलभूत सुविधाओं हेतु उचित आदेश जारी कर अनुग्रहित करें। जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सके। मंत्री श्री नायडू ने सांसद को आश्वस्त किया कि सर्वे कराकर हवाई पट्टी का विस्तार करवाया जाएगा।