होली की रात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढाबों और होटलों पर मारी रेड

इंदौर: होली की देर रात आजाद नगर और तेजाजी नगर इलाकों में पुलिस ने अचानक चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें कार में शराब और गांजा पीते कई लोगों को पकड़ा गया. पुलिस ने इनके खिलाफ खुले में शराब पीने और नशे की हालत में गाड़ी चलाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया.डीसीपी जोन 01 विनोद मीणा के आदेश पर एडिशनल डीसीपी करण दीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ आजाद नगर और तेजाजी नगर इलाके के ढाबों और होटलों पर छापेमारी की.

चेकिंग के दौरान पुलिस ने किला कोठी ढाबे पर एक कार में बैठे युवकों को गांजा पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा. वहीं, तेजाजी नगर के अपना ढाबा पर कार में शराब पीते हुए युवक मिले, जिन्हें तुरंत थाने ले जाकर कार्रवाई की गई. इसके अलावा पुलिस टीम ने बायपास स्थित सिंह साहब ढाबा और गोवर्धन रेस्टोरेंट पर भी कार्रवाई की, जहां कार में बैठकर शराब पी रहे लोगों को गिरफ्तार किया गया.

राजेंद्र नगर इलाके के बुध नगर में भी अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्रवाई की गई पुलिस ने अशोक नामक व्यक्ति को बड़ी मात्रा में अवैध देसी शराब बेचते हुए पकड़ा, जिसके पास से कई शराब की बोतलें बरामद की गईं. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर में खुलेआम शराब और नशे के सेवन को रोकने के लिए लगातार चेकिंग की जाएगी.

Next Post

इराक, सीरिया ने संबंधों, आतंकवाद विरोधी सहयोग पर की चर्चा

Sat Mar 15 , 2025
बगदाद, 15 मार्च (वार्ता) इराकी नेताओं ने शुक्रवार को बगदाद में सीरिया के विदेश मामलों के प्रमुख असद अल-शैबानी से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों और आतंकवाद विरोधी सहयोग पर चर्चा की। इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इराकी प्रधानमंत्री ने सीरियाई जनता […]

You May Like