वीडी शर्मा ने जीतू पटवारी पर साधा निशााना, कहा- ‘वे रस के चक्कर में रहते हैं इसलिए कांग्रेस रसातल में चली गई’

ग्वालियर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज दोपहर ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से लेकर कांग्रेस तक पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही वीडी शर्मा ने प्रियंका गांधी से भी जीतू पटवारी को लेकर कई सारे सवाल पूछे है। वीडी शर्मा ने कहा है कि तीनों दौर के चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलेगा। मोदी सरकार को ऐतिहासिक जीत मिलेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता नेतृत्व से निराश, कांग्रेसियों को मोदी सरकार बनने की उम्मीद है जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोट ही नहीं डाले, जिसके कारण वोटिंग कम हुई है।
कहा- राहुल गांधी ने देश को गुमराह किया
उन्होंने कहा कि ये चुनाव प्रत्याशियों का नहीं मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का चुनाव है। ये चुनाव 2047 के विकसित भारत बनाने का चुनाव है। ये चुनाव देश विरोधी मानसिकता के खिलाफ है। केंद्र की मोदी सरकार ने संकल्प पत्र में आयुष्मान भारत से गरीब और बुजुर्गों को स्वस्थ बनाया, 5 लाख तक का निशुल्क इलाज़ का अधिकार दिया। कांग्रेस धर्म के आधार पर मुस्लिमों को आरक्षण दे रही है। रोहित वेमुला मामले पर राहुल गांधी ने दलितों के साथ छल किया। जबकि रोहित इस वर्ग का व्यक्ति था ही नहीं राहुल गांधी ने देश को गुमराह किया। अब राहुल माफी मांगे।
छिंदवाड़ा में भी खिलेगा कमल
वीडी शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी ने अभद्र टिप्पणी की उनके नेता दिग्विजय सिंह भी महिलाओं पर टिप्पणी कर चुके हैं। क्या प्रियंका जीतू की बात का समर्थन करती है। अरे रस की बात करने वाले जीतू, दिग्विजय, कमलनाथ सुन लीजिए कि 7 तारीख को जनता ऐसा बटन दबाएगी कि आपकी जीभ का रस भी चला जाएगा। इस बार छिंदवाड़ा में भी कमल खिलेगा राजगढ़ में मिस्टर बंटाधार की जमानत जब्त होगी। जीतू पटवारी रस के चक्कर में रहते हैं इसलिए कांग्रेस रसातल में चली गई है। जीतू पटवारी के मामले गिरफ्तारी होगी कानून अपना काम करेगा

Next Post

शाही परिवार के वारिस के ही पीएम,सीएम बनने की कुप्रथा चायवाले ने तोड़ी: मोदी

Sun May 5 , 2024
इटावा 05 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में एक जनसभा के दौरान परिवारवाद पर तीखा हमला करते हुए कहा कि एक चायवाले ने शाही परिवार के किसी वारिस के ही पीएम और सीएम बनने की कुप्रथा को तोड़ दिया। यहां आयोजित जनसभा […]

You May Like