अब तक 1800 वोट डाले जा चुके हैं, मतदान साढ़े 4 बजे तक जारी रहेगा
इंदौर: शहर के कानूनी गलियारों में आज का दिन बेहद अहम है। इंदौर बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक करीब 1800 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। मतदान का सिलसिला सुबह से ही तेज़ी से चल रहा है और शाम 4:30 बजे तक मतदान जारी रहेगा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। वोटिंग के बाद अब सभी की निगाहें चुनाव परिणामों पर टिक गई हैं। मतगणना के बाद ही साफ़ होगा कि इस बार बार एसोसिएशन की कमान किसके हाथों में जाएगी।