ओडिशा एनयूआई अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की चुप्पी परेशान करने वाली: भाजपा

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दुष्कर्म के मामले में ओडिशा में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के अध्यक्ष उदित प्रधान की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी की चुप्पी परेशान करने वाली है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.के के शर्मा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत मेें दुष्कर्म के मामले में श्री प्रधान की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 19 वर्षीय इंजीनियरिंग की छात्रा से दुष्कर्म मामले में ओडिशा एनएसयूआई के अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की चुप्पी परेशान करने वाली है और भाजपा जानना चाहती है कि वह इस मामले में क्या कार्रवाई करेगी।

उन्होंनेे कहा कि पीड़िता द्वारा इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने उदित को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के अनुसार उसे जबरदस्ती शराब पिलाई गयी और उसके बाद यौन षोषण किया गया। बाद में पीड़िता को धमकी भी दी गयी।

भाजपा नेता ने कहा कि अभी हाल में ही एक घटना को लेकर में कांग्रेस ने ओडिशा बंद बुलाया था। उस दौरान इसके आरोपी एनएसयूआई अध्यक्ष ने बढ़ चढ़कर बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा, “मैं श्री गांधी से पूछना चाहता हूं कि आप नारी अस्मिता पर बड़ी- बड़ी बयानबाजी करते हैं, आपने ओडिशा बंद बुलाया था।आज दुष्कर्म की इस घटना में आपके पार्टी से संबंधित लोग उसमें परोक्ष और अपरोक्ष रूप में भागीदार हैं। तब आप मौन क्यों हैं? आप उन पर क्या कार्रवाई करेंगे?”

उन्होंने कहा कि गत दिनों ओडिशा के बालासोर में आत्मदाह की घटना सामने आयी थी। विभिन्न सामाचार पत्रों में उस घटना से संबंधित खबरें प्रकशित हुई है, जिसके अनुसार इस घटना में एनएसयूआई की भूमिका संदिग्ध है।

 

 

 

 

Next Post

रुपये में लगातार चौथे दिन गिरावट, 14 पैसे टूटकर 86.31 रुपये प्रति डॉलर पर

Mon Jul 21 , 2025
मुंबई, 21 जुलाई (वार्ता) बैंकों की डॉलर खरीद से रुपये में सोमवार को लगातार चौथे दिन गिरावट रही और यह 14.50 पैसे टूटकर 86.31 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया। रुपये पर आज शुरू से ही दबाव रहा। यह 10.50 पैसे टूटकर 86.27 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। […]

You May Like