लापरवाही से मरीज की जान पर बन आई, प्रबंधन पर उठे सवाल
इंदौर। शहर के नामी सेल्वी हॉस्पिटल में मंगलवार दोपहर एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जब एक मरीज ऑपरेशन थिएटर से वार्ड ले जाते समय लिफ्ट में फंस गया। यह घटना करीब दोपहर 2 बजे की है, जब मरीज को छठी मंज़िल तक पहुंचाया जा रहा था और अचानक लिफ्ट बीच रास्ते में बंद हो गई।
लिफ्ट में मौजूद ऑपरेटर ने तत्काल स्थिति की जानकारी हॉस्पिटल मैनेजर को दी और तकनीकी टीम को बुलाया गया। कुछ देर की मशक्कत के बाद, इंजीनियर और अस्पताल स्टाफ ने चौथी मंज़िल पर लिफ्ट को मैन्युअल रूप से खोला और मरीज के पलंग को निकालकर दूसरी लिफ्ट के जरिए सुरक्षित वार्ड तक पहुंचाया गया।