सतना: कोठी तहसील के अंतर्गत भंवर गांव के हल्का पटवारी शिवेंद्र सिंह पटेल का 15 हजार की रिश्वत मांगते हुए वीडियो कैमरे में कैद हो गया.वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर खासी सुर्खियां बटोरता रहा. वाइरल वीडियो की पड़ताल पर वह 5 दिन पुराना पता चला है। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी एल आर जांगड़े ने सोमवार को पटवारी को निलंबित करने का आदेश जारी किया।
वाइरल वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि गांव का एक किसान वहां पहुंचता है और जमीन का पट्टा कराने के संबंध में पूर्व में हुई चर्चा का उल्लेख करता है. उक्त स्थान पर पटवारी के साथ कुछ अन्य लोग भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं. चूंकि जमीन के पट्टे को लेकर एक ही परिवार के 3-4 पक्ष शामिल हैं. लिहाजा इसके लिए सभी पक्ष को सेवा शुल्क देना होगा. इसी दौरान वहां पहुंचा किसान अपने हिस्से का 4 हजार की रकम पटवारी को सौंप देता है.
जिसे पटवारी यह कहते हुए मना कर देता है कि रिश्वत की यह रकम काफी कम है. इतनी ही नहीं बल्कि पटवारी अपने मोबाइल पर 15 हजार रु की रकम टाइप कर किसान को दिखाता है और कहता है कि इससे कम में नहीं होगा. इसी कड़ी में पटवारी उक्त किसान द्वारा दी गई रिश्वत की रकम अपन जेब में रखते हुए इस बात की ताकीद करता है कि उसके परिवार के सभी लोगों की रिश्वत की रकम को मिलाकर उसे जल्द से जल्द दे दिया जाए. जितनी जल्दी रिश्वत की पूरी रकम दी जाएगी, उतनी ही जल्दी से उनका काम हो जाएगा