सीहोर: कई सालों से इछावर टीम जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय डॉजबाल प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है. देवास में राज्य स्तरीय डॉजबॉल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए इछावर की बालिकाओं ने पहले उज्जैन और बाद में इंदौर को हरा कर फाइनल में स्थान पक्का किया. इसमें बालिका टीम उप विजेता रही. टीम के इस प्रदर्शन के लिए टीम की कप्तान चंचल ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की.
टीम की खिलाड़ी तनुश्री नागर ने बताया कि राज्य स्तरीय डॉज बाल प्रतियोगिता में रविवार को हमारी टीम का मुकाबला सुबह देवास से फाइनल में हुआ था, हमारी टीम के खिलाडिय़ों ने कप्तान चंचल की अगुवाई में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब हासिल किया. वहीं कोच देवराज सोनानिया और धापू सोनानिया के प्रशिक्षण से टीम की आधा दर्जन से अधिक खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया.
इस टीम में तनुश्री नागर किसी पहचान की मोहताज नहीं है, दो बार नेशनल टीम महाराष्ट्र और गुजरात में भी टीम के साथ अपनी खेल कला का शानदार प्रदर्शन किया है. उनके नगर आगमन पर टीम का क्षेत्रवासी स मान और स्वागत करेंगे. बधाई देने वालों में प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, विधायक सुदेश राय, नपा प्रिंस राठौर, इछावर नपाध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा, कैलाश सुराना, रेंजर विरेन्द्र सिंह बिसोरिया, अभय मेहता, जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, बीबी शर्मा, संजय पालीवाल, अनिल चौहान, गुलाब वर्मा आदि नागरिकगण शामिल हैं.
