कुन्हा पर दुर्व्यवहार के लिए दो मैच का प्रतिबंध और 80 हजार पाउंड का जुर्माना

इप्सविच (इंग्लैंड), (वार्ता) वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स के फॉरवर्ड मैथियस कुन्हा पर इप्सविच टाउन के साथ खेले गये मैच के बाद दुर्व्यवहार के लिए फुटबॉल एसोसियेशन (एफए) ने दो मैच का प्रतिबंध और 80 हजार पाउंड का जुर्माना लगाया गया है।

स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार 14 दिसंबर को प्रीमियर लीग के मैच के खत्म होने के बाद कुन्हा इप्सविच एक सदस्य के साथ विवाद में शामिल थे और एफए ने ब्राजील के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

यह घटना जैक टेलर द्वारा इप्सविच के लिए आखिरी मैच में विजयी गोल करने के बाद हुई।

वॉल्व्स ने अपने 19 मैचों में से चार जीते हैं और प्रीमियर लीग में 17वें स्थान पर हैं।

एफए ने एक बयान में कहा, “मैथियस कुन्हा को शनिवार 14 दिसंबर को वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स और इप्सविच टाउन के बीच प्रीमियर लीग के मैच के बाद दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है और 80 हजार पाउंड का जुर्माना लगाया गया है।”

Next Post

वर्ष 2024 में फिल्म, संगीत और मनोरंजन जगत की कई अजीम शख्सियतों ने कहा अलविदा

Wed Jan 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई (वार्ता) फिल्म, संगीत और मनोरंजन जगत के लिये वर्ष 2024 ऐसे तो कई मायनों में कई उपलब्धियों भरा वर्ष साबित हुआ, लेकिन श्याम बेनेगल, जाकिर हुसैन, प्रभा अत्रे,अमीन सयानी, पंकज उधास,शारदा सिन्हा, कुमार साहनी समेत कई […]

You May Like