मैनिट में हॉस्टल का खाना खाकर सैकड़ों छात्र से बीमार पड़े

मैनिट में हॉस्टल का खाना खाकर सैकड़ों छात्र बीमार पड़े

भोपाल।राजधानी में मैनिट के सैकड़ों छात्रों की तबियत शनिवार की देर रात अचानक बिगड़ गई. इस दौरान कई छात्र छात्राएं बेसुध अवस्था में हो गए. घटना की जानकारी होने पर सभी को आनन फानन में मैनिट प्रबंधन ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां छात्रों की तबीयत बिगड़ने की बड़ी वजह फूड प्वाइजनिंग बताई गई. इस पर मैनिट के कई छात्रों ने जानकारी साझा की. छात्रों का इस पर कहना है कि पुराना खाना होने की वजह से तबीयत बिगड़ी है. आरोप है कि मैनिट में खराब क्वालिटी का खाना परोसा जा रहा है.

खाद्य विभाग का अभियान

जानकारी के अनुसार देर रात को करीब 120 छात्रों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिससे अन्य छात्र पूरी तरह से घबरा गए. जिन छात्रों का स्वास्थ्य थोड़ा ठीक रहा. उन्होंने तुरंत ही प्रबंधन को जानकारी दी. आनन-फानन में सभी को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई गई. बता दें कि खाद्य विभाग केयरिंग फॉर अवर फ्यूचर अभियान के तहत सभी हॉस्टलों के भोजन पर नजर रख रहा है. जानकारी सामने आई है कि भोपाल शहर में ही एक हजार से अधिक हॉस्टल चल रहे हैं., जिसमें 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी खाना खा रहे हैं. अभियान के जरिए खाद्य विभाग हॉस्टल के छात्रों के डाइट चार्ट और फास्ट फूड से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दे रहा है.

Next Post

मवेशी ट्रैफिक से लेकर स्वच्छता तक के लिए बने मुसीबत 

Sun Apr 13 , 2025
नीमच। शहर में आवारा मवेशियों की समस्या बढ़ती जा रही है। नगर पालिका के पास जुर्माना लगाने से लेकर एफआईआर करने तक का प्रावधान है फिर भी मवेशियों की समस्या से निपटने के लिए नपा बेबस नजर आ रही है। हर चौराहा व मुख्य मार्ग से लेकर गली-मोहल्लों व कॉलोनी […]

You May Like