
आगर मालवा: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को आगर के नलखेड़ा पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि मां शक्ति स्वरूपा के आशीर्वाद से उन्हें नई ऊर्जा मिली है और सभी के कल्याण की प्रार्थना की।
भोपाल से नलखेड़ा की यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस पर पटवारी ने कहा कि यह स्नेह पार्टी संगठन की मजबूती का प्रतीक है।
अपने संबोधन में पटवारी ने केरल भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव की उस टिप्पणी की कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने टीवी बहस के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी दी थी। उन्होंने इसे “संवैधानिक लोकतंत्र पर सीधा हमला” बताते हुए कहा कि ऐसी भाषा समाज में नफरत और हिंसा का बीज बोती है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा किसानों, मजदूरों, दलितों और आदिवासियों की समस्याओं को उठाया है। उनका परिवार देश के लिए बलिदानों के लिए इतिहास में जाना जाता है। पाटवी ने कहा, “इस तरह की धमकियां राजनीतिक असफलता का प्रमाण हैं।”
हालांकि केरल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन पटवारी ने केंद्र स्तर पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप कर राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की।
