
बुधनी/शाहगंज। वन विभाग की टीम ने बाइक से अवैध सागौन का परिवहन कर रहे बाइक सवारों का पीछा किया, लेकिन लकड़ी चोर वन अमले को देख सागौन से लदी बाइक छोड़कर भाग निकले.
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह वन विभाग के अमले को ग्राम खोआ खवादा मार्ग से बाइक पर दो युवकों द्वारा सागौन की तस्करी की सूचना मिली. सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश चंद्र उईके के निर्देशन में वन विभाग की टीम को भेजा गया. टीम में वन रक्षक अंकित यादव, वन रक्षक आशुतोष प्रोहित, सुरक्षा श्रमिक जितेंद्र चौहान, सुरक्षा श्रमिक विजय केवट सहित अन्य कर्मचारियों ने खोआ खवादा मार्ग पर एक बाइक आते देखा. टीम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन लकड़ी चोर वन अमले को पीछा करते देखकर बाइक वहीं पटककर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. जानकारी के अनुसार बाइक पर 6 नग सागौन की चरपटें रखी हुई थीं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब सात हजार रुपए है. वन विभाग ने सागौन की चरपट और बाइक को जब्त कर अज्ञात चोरों के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.
