अधिकारी सड़कों के रख रखाव पर पूरा ध्यान दें

इंदौर: संभागायुक्त दीपक सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना की सड़कों के रख रखाव पर पूरा ध्यान देने और संपर्कता सर्वे अभियान को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. वह ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास डी. एस. रणदा सहित इंदौर संभाग के सभी ज़िलों से आए ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के जनरल मैनेजर उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि संभाग के सभी ज़िलों में सर्वे का कार्य 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो गया है.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गत वित्तीय वर्ष में संभाग के विभिन्न ज़िलों में 42 पुलों का निर्माण किया गया है, इनकी कुल लागत 132 करोड़ रुपये है. वर्तमान में 223 करोड़ रुपये की लागत से 73 ब्रिज का निर्माण प्रगतिरत है.

Next Post

इंस्टाग्राम पर बैंक में नौकरी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी

Wed Apr 9 , 2025
इंदौर: इंस्टाग्राम पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से हजारों रुपए की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को क्राईम ब्रांच ने महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने खुद को बैंक जॉब एजेंट बताकर फरियादी का मोबाइल हासिल किया और खाते से 13,200 रुपए ट्रांसफर कर लिए.फरियादी […]

You May Like