सड़क धंसी: एमपी नगर में ज्योति टॉकीज के पास 10 फीट गहरा गड्ढा, मची अफरा-तफरी

भोपाल। राजधानी के व्यस्ततम इलाकों में शुमार एमपी नगर में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। ज्योति टॉकीज के पास मुख्य मार्ग पर अचानक सड़क धंस गई, जिससे करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है, जब राहगीरों ने देखा कि सड़क का एक हिस्सा धीरे-धीरे नीचे बैठने लगा। कुछ ही मिनटों में वह हिस्सा पूरी तरह धंस गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि भूमिगत पाइपलाइन लीकेज या जलभराव के कारण सड़क की नींव कमजोर हो गई थी।

इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और राहगीरों ने प्रशासन से जल्द मरम्मत व स्थायी समाधान की मांग की है। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई वाहन या व्यक्ति गड्ढे में नहीं गिरा।

Next Post

मानव तस्करी:रतलाम रेलवे स्टेशन पर 10 बच्चों का रेस्क्यू

Thu Jul 17 , 2025
रतलाम । जीआरपी ने रतलाम रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत तरीके से स्पेशल ट्रेन में ले जाया जा रहे 10 बच्चों का रेस्क्यू किया है| टीम द्वारा यह कार्रवाई सूचना पर की गई| पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम रेलवे स्टेशन पर ऑन ड्यूटी स्टेशन अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव को सोशल वेलफेयर […]

You May Like