
भोपाल। राजधानी के व्यस्ततम इलाकों में शुमार एमपी नगर में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। ज्योति टॉकीज के पास मुख्य मार्ग पर अचानक सड़क धंस गई, जिससे करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है, जब राहगीरों ने देखा कि सड़क का एक हिस्सा धीरे-धीरे नीचे बैठने लगा। कुछ ही मिनटों में वह हिस्सा पूरी तरह धंस गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि भूमिगत पाइपलाइन लीकेज या जलभराव के कारण सड़क की नींव कमजोर हो गई थी।
इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और राहगीरों ने प्रशासन से जल्द मरम्मत व स्थायी समाधान की मांग की है। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई वाहन या व्यक्ति गड्ढे में नहीं गिरा।
