
इछावर. थाना अन्तर्गत ग्राम बिजिशनगर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चार बाइक ले उड़े. घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार ग्राम ब्रिजिशनगर में बीती देर रात नकाबपोश चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए ब्रिजिशनगर निवासी भावनेश माहेश्वरी, पंकज विश्वकर्मा, रामदयाल राठौर एवं लक्ष्मण मेवाड़ा की बाइक चुरा ले गए. हालांकि बदमाशों की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज से साफ जाहिर हो रहा है कि घटना को अंजाम देने में करीब आधा दर्जन चोर लिप्त हैं. सभी बदमाश अपनी शक्ल छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे. बदमाशों ने चारों बाइक के लॉक तोड़कर चोरी की बारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदातों में तेजी से इजाफा हुआ है. जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना निर्मित हो गई है वह चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं.
