इंस्टाग्राम पर बैंक में नौकरी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी

इंदौर: इंस्टाग्राम पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से हजारों रुपए की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को क्राईम ब्रांच ने महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने खुद को बैंक जॉब एजेंट बताकर फरियादी का मोबाइल हासिल किया और खाते से 13,200 रुपए ट्रांसफर कर लिए.फरियादी रमजान खान निवासी सांवेर रोड बाणगंगा ने शिकायत में बताया कि उसने 1 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम पर शुभम लौवंशी नामक युवक की पोस्ट देखी थी, जिसमें एसबीआई बैंक में केवाईसी से जुड़ी नौकरी का दावा किया गया था. चैटिंग के बाद शुभम ने फरियादी को राजवाड़ा बुलाया और मोबाइल अपने पास ले लिया.

मोबाइल में वेबसाइट खोलने के बहाने शुभम ने फोन पे एप का पासवर्ड जान लिया और बाद में 8200 रुपए, फिर 5000 और 1000 रुपए अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए. जब फरियादी ने आपत्ति जताई तो आरोपी ने धमकाते हुए उसे चुप रहने को कहा. बाद में पीड़ित ने इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर अपराध शाखा में प्रकरण दर्ज कर 23 वर्षीय आरोपी शुभम लौवंशी निवासी कन्नौद जिला देवास को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की और 24 घंटे के भीतर धरदबोचा.

Next Post

चीतों को पानी पिलाने वाले सत्यनारायण को वापस मिली नौकरी

Wed Apr 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्योपुर: कूनो नेशनल पार्क में चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर को फिर से काम पर रख लिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें हटा दिया गया था। वीडियो में वह चीतों के […]

You May Like