मुल्लांपुर 08 अप्रैल (वार्ता) पंजाब किंग्स ने मंगलवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 22 मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अय्यर ने कहा कि हमें अपनी बल्लेबाजी का सबसे अच्छा उपयोग करने की आवश्यकता है। पिछले गेम में ओस उतनी नहीं थी, लेकिन यह हमारे नियंत्रण में नहीं है। हमें अपनी ताकत पर ध्यान देने की जरूरत है। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। विकेट काफी सूखा है। हमारे लिए नई परिस्थितियां थीं और हमें जल्द से जल्द स्वयं को ढालना होगा। हम काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन हमने एक पारी में दो बार 15 से अधिक रन प्रति ओवर दिए हैं। उम्मीद है कि हम इसमें सुधार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
चेन्नई सुपर किंग्स (एकादश): रचिन रविंद्र, डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मतीशा पतिराना।
पंजाब किंग्स (एकादश): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्युसन और युजवेंद्र चहल।