सोना, चांदी में गिरावट

इंदौर, 05 अप्रैल (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी में मांग कमी से गिरावट दर्ज गई। आज सोना 1100 तथा चांदी 4500 रुपये नीची होकर बिकी । सिक्का स्थिर रहा।

विदेशी बाजार में सोना 3038 डालर व चांदी 2852 सेन्ट रुपये प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।

सोना 91000 रुपये प्रति 10 ग्राम।
चांदी 90500 रुपये प्रति किलोग्राम।
चांदी सिक्का 1100 रुपये प्रति नग।

Next Post

गोयल के बयान पर ज़ेप्टो सीईओ की तर्कहीन प्रतिक्रिया: खंडेलवाल

Sat Apr 5 , 2025
नयी दिल्ली, 05 अप्रैल (वार्ता) चांदनी चौक से सांसद और कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने ज़ेप्टो के सीईओ आदित पलीचा की केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा भारती स्टार्टअप को लेकर दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया को ‘ग़लत और अतार्किक’ […]

You May Like