ई-मंडी प्रकिया लागू,POS मशीनों से बनी पर्ची

सुसनेर: पूरे मध्यप्रदेश के साथ ही सुसनेर की कृषि उपज मंडी में भी ई मंडी प्रक्रिया लागू हो गई. इसके चलते मंडी में प्रवेश से लेकर नीलामी, तौल और भुगतान तक की प्रक्रियाएं अब कंप्यूटरीकृत हो गई है. यानी की मंडी अब पूरी तरह से पेपरलेस हो गई है. इससे मंडी कर्मचारियों को काफी राहत मिली है. साथ ही किसानों को घर बैठे प्रवेश पर्ची बनाने और अपनी उपज की जानकारी प्राप्त करने में मदद मिल रही है.

नई व्यवस्था लागू होने के चलते 2 अप्रैल बुधवार को पहले दिन तो नीलामी प्रक्रिया के दौरान किसानों की पर्चियां भी मंडी प्रशासन के द्वारा पीओएस मशीनों के माध्यम से ऑनलाइन ही बनाई गई तो वहीं प्रवेश पर्ची के माध्यम से किसानों की इंट्री करवाई गई. इसके चलते मंडी में फसल खरीदी करने से लेकर तुलाई करवाने के लिए किसानों के वाहनों की लंबी लंबी लाइने भी लगी रही.

ई मंडी प्रणाली के लाभ
मंडी सचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि ई मंडी प्रणाली किसानों और व्यापारियों दोनों के लिए फायदेमंद है. यह व्यवस्था उपज की बिक्री प्रक्रिया को सरलए, पारदर्शी और समय बचाने वाली बना रही है. किसान अब अपनी उपज के भाव और बिक्री की जानकारी ऐप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं. तुलवाई और भुगतान भी डिजिटल माध्यम से हो रहा है, जिससे धोखाधड़ी की संभावना खत्म हो गई है.

Next Post

6 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में जुटी भाजपा

Wed Apr 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस दिन के लिए विशेष तैयारियां करें कार्यकर्ता: विजय दुबे ग्वालियर: बूथ के व्हाट्सअप और लाभार्थी प्रमुख मन की बात कार्यक्रम में लोगों को जोड़ें। कार्यकर्ता 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को […]

You May Like

मनोरंजन