डॉ. राजौरा एसीएस और शुक्ल पीएस मुख्यमंत्री पदस्थ 

प्रशासनिक संवाददाता

भोपाल, 11 जून. राज्य सरकार ने मंगलवार रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो आला अफसरों के तबादले किए हैं. जैसे की संभावना थी, वही हुआ. मुख्यमंत्री सचिवालय में एक अपर मुख्य सचिव और एक प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी की तैनाती कर दी गई है. डॉ. राजेश राजौरा को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री पदस्थ किया गया है, उन्हें उपाध्यक्ष एनवीडीए, एसीएस नर्मदा घाटी विकास विभाग, एमडी एनबीपीसीएल एवं ओएसडी सह सदस्य पुनर्वास एनवीडीए भोपाल व जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. इसी तरह संजय शुक्ला को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री पदस्थ किया गया है. उनके पास पीएस महिला एवं बाल विकास के साथ योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री सचिवालय से अब प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह की विदाई भी तय हो गई है. रश्मि अरूण शमी प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को मौजूदा दायित्वों के साथ आनंद विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Next Post

यूपी में दिखेंगे 12 बस टर्मिनल कम कमर्शियल कॉम्प्लेक्स

Tue Jun 11 , 2024
लखनऊ, 11 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने 12 बस टर्मिनल्स के निर्माण, नवीनीकरण तथा उन्हें कमर्शियल कॉम्पलेक्स के रूप में परिवर्तित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इससे आगरा, गोरखपुर, मीरजापुर, बुलंदशहर, गढ़ मुक्तेश्वर, मथुरा, कानपुर सेंट्रल […]

You May Like