सिलावट ने कोलार बांध का किया निरीक्षण

भोपाल, 31 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज यहां कोलार बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने बांध के एक छोर से दूसरे छोर तक बारीकी से निरीक्षण किया तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बेहतर रखरखाव एवं मरम्मत के दिशा-निर्देश दिए।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों से कहा कि लगभग 55 वर्ष पुराना बांध है इसलिए नियमित निरीक्षण के साथ ही जहां भी मरम्मत की आवश्यकता हो तो मरम्मत तुरंत कराएं।

जल संसाधन मंत्री ने कोलार बांध में भोपाल को पेयजल के लिए प्रदाय किए जाने वाले स्थान, पम्प, पाल तथा नहरों एवं वर्षा के दौरान बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने वाले सभी आठ गेटों की स्थिति का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने जल निकासी के लिए गेट खोलने की पूरी प्रक्रिया तथा इस दौरान मॉनिटरिंग के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गड्डों को भरने, खराब रेलिंग तथा सुरक्षा की दृष्टि से बनाई गई पेराफिट वॉल की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। श्री सिलावट ने कोलार बांध के गेट और पाल के बीच के खाली स्थान को सुरक्षा के दृष्टिगत लोहे की जाली से कवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बांध में पर्यटन एवं पिकनिक के लिए आने वाले पर्यटकों/नागरिकों को जोखिम भरे स्थानों पर जाने से रोकें। निरीक्षण के दौरान कोलार परियोजना की कार्यपालन यंत्री श्रीमती हर्षा जैनवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जल संसाधन मंत्री ने बांध स्थल पर कार्यरत जल संसाधन विभाग की कर्मचारी करोटी बाई, बाबली बाई तथा सेवा निवृत होने वाले भगवती सिंह मेवाड़ा को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंन इन कर्मचारियों के साथ भुट्टे खाए और चाय पी। जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि हमारे मैदानी कर्मचारी विभाग की रीड़ हैं। ये कर्मचारी पूरे समय बांध की देखरेख करते हैं।

 

 

Next Post

बीएसपी ने वेल्डेड रेल पैनल के उत्पादन में बनाया नया रिकॉर्ड

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुर्ग 31 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी में रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल ने वेल्डेड रेल पैनल के उत्पादन में नया रिकॉर्ड बनाया है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल […]

You May Like