बेंगलरु (वार्ता) अभिनव मनोहर (नाबाद 50) और श्रेयस गोपाल (नाबाद 23) ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मुकाबले में कर्नाटक की लडखड़ी पारी को संभालते हुए दिन का खेल समाप्त होने के समय गुरुवार को पांच विकेट पर 155 रन बना लिया है। हालांकि वह अभी बंगाल से 146 रन पीछे है।
आज मैच के दूसरे इससे पहले बंगाल ने कल के पांच विकेट पर 249 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। कर्नाटक के गेंदबाजी आक्रमण के आगे बंगाल के बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके। अभी टीम के स्कोर में छह रन जुडे थे कि वासुकी कौशिक ने शाहबाज अहमद (59) काे आउट कर कर्नाटक को छठी सफलता दिलाई। इसके बाद ऋद्धिमान साहा (6) भी अभिलाष शेट्टी का शिकार बन गये। सूरज सिंधु जायसवाल (16), आमिर गनी (18) और इशान पोरेल (5) रन बनाकर आउट हुये। बंगाल की पहली पारी 301 के स्कोर पर सिमट गई।
कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक ने पांच विकेट लिये। अभिलाष शेट्टी को दो विकेट मिले और श्रेयस गोपाल ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 64 के स्कोर तक अपने चार विकेट गवां दिये थे। किशन बेदारे (23),सुजय सातर (10) कप्तान मयंक अग्रवाल (17) और मनीष पांडे (शून्य) पर आउट हुये। 33वें ओवर में जायसवाल ने आर स्मरण (25) को पवेलियन भेज दिया। दिन का खेल समाप्त होने के समय कर्नाटक ने पांच विकेट पर 155 रन बना लिये थे और अभिनव मनोहर (नाबाद 50) और श्रेयस गोपाल (नाबाद 23) क्रीज पर थे।
बंगाल की ओर से सूरज सिंधु जायसवाल और ऋषव विवेक ने दो-दो विकेट लिये। इशान पोरेल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।