नागालैंड (वार्ता) लव पढियार (125), रूद्र एम. पटेल (116) और रूद्र पी. पटेल (101) की शानदार पारियो के बाद व्रज देसाई (नौ विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर गुजरात की अंडर-19 टीम ने गुरुवार को कूच बिहार ट्रॉफी पुरुष अंडर-19 मुकाबले में नागालैंड को पारी और 297 रनों से हरा दिया।
नागालैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने लव पढियार (125), रूद्र एम. पटेल (116) और रूद्र पी. पटेल (101) की शानदार पारियों के दम पर 95 ओवर में 410 का विशाल स्कोर खड़ा किया। नागालैंड के लिए सुंदर कुमार ने 33 ओवर में 124 रन देकर 3 विकेट लिए।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की टीम को व्रज देसाई ने 17.3 ओवर में मात्र 15रन के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया। व्रज देसाई ने 8.3 ओवर में सात रन देकर नौ विकेट लिए। इसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी नागालैंड की दूसरी काे भी गुजरात ने 43.2 ओवर में 92 रन पर समेट दिया। गुजरात के लिए रुद्र एन. पटेल ने 10.2 ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट झटके। इसी के साथ गुजरात ने पारी और 297 रनों के विशाल अंतर से मुकाबला जीत लिया।