जिले के कोई भी बच्चे प्रवेश उत्सव से वंचित न रहें

सिंगरौली: शिक्षा सूर्य की तरह अज्ञानता के अंधेरे को अपने उज्जल प्रकश से दूर करती है, कोई भी बच्चे प्रवेश उत्सव से वंचित न रहे। उक्त आशय का उद्गार जिला स्तरीय आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर के दौरान संपतिया उईके मंत्री लोनिवि एवं जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा ।

इस अवसर पर जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। जिला स्तरीय स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ जिले की प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके के मुख्य अतिथि में शाउमावि खुटार एवं विन्ध्यनगर में आयोजित समारोह का आयोजन नौनिहालो के बीच पूरे हर्षोउल्लास के साथ किया गया।

Next Post

महिला को मौत के घाट उतारा, बचाने आया युवक घायल

Tue Apr 1 , 2025
तेंदूखेड़ा/दमोह:तेंदूखेड़ा अनुविभाग अन्तर्गत करीब 32 किलोमीटर दूर तारादेही थाना के ग्राम बांसी में मंगलवार की सुबह करीब आठ-नौ बजे बांसी ग्राम में एक बदमाश ने एक दलित विधवा महिला के घर में घुसकर पहले उसकी नाक की खुटिया और गले में पहने सोने के ताबीज को गले से खींचकर निकाला […]

You May Like