सीहोर: तहसील मुख्यालय भैरूंदा के सिविल अस्पताल में रविवार को प्रसूता व नवजात की मौत के मामले में मंगलवार को पांच सदस्यीय जांच दल सिविल अस्पताल पहुंचा और घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सहित स्टाफ के बयान दर्ज किए गए. इस दौरान मृतक महिला की केस शीट को भी जांच दल ने अपने कब्जे में किया है. यह दल जांच रिपोर्ट सीएमएचओ को सौंपेगा.
गौरतलब है कि रविवार की दोपहर सिविल अस्पताल में ग्राम तजपुरा निवासी माखनसिंह पर्ते की 25 वर्षीय पत्नी ममताबाईको दर्द होने पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रात में ही उसकी डिलेवरी हुई थी. बताया जाता है कि इसके कुछ ही देर बाद महिला व नवजात शिशु की मौत हो गई थी. इसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक रुकमणी गुलहारिया सहित मेडीकल आफिसर भारती पंडोले व स्टाफ नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था.
