कांग्रेस ने लोकसभा सदस्यों के लिए जारी किया ह्विप

नयी दिल्ली, 01 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने लोकसभा में बुधवार को पेश होने वाले वक्फ़ संशोधन विधेयक के मद्देनजर अपने लोकसभा सदस्यों के लिए ह्विप जारी किया है।

लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के सुरेश ने कहा है कि सदन में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होनी है, इसलिए इस पर कांग्रेस के रुख का समर्थन करने के लिए पार्टी के सभी सदस्यों का बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से सदन में मौजूद रहना आवश्यक है।

उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि उन्हें दो अप्रैल को संसद में पेश होने वाले विधेयक पर पार्टी के रुख का समर्थन करने के लिए दो, तीन तथा चार अप्रैल को सदन की कार्यवाही शुरू होने से लेकर सदन की कार्यवाही स्थगित होने तक सदन में रहना है और अपनी पार्टी के विचार का समर्थन करना है।

Next Post

चंबल के टापू पर मिला मगरमच्छ का शव, दो राज्यों की सीमा में उलझा मामला

Tue Apr 1 , 2025
मुरैना: पिनाहट में मध्य प्रदेश की सीमा में क्योरी और रायपुर घाट के बीच चंबल नदी के टापू पर एक मगरमच्छ मरा मिला है। सूचना पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दिनभर मामला सीमा विवाद की वजह से उलझा रहा। शाम को […]

You May Like