चंबल के टापू पर मिला मगरमच्छ का शव, दो राज्यों की सीमा में उलझा मामला

मुरैना: पिनाहट में मध्य प्रदेश की सीमा में क्योरी और रायपुर घाट के बीच चंबल नदी के टापू पर एक मगरमच्छ मरा मिला है। सूचना पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दिनभर मामला सीमा विवाद की वजह से उलझा रहा। शाम को आगरा वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में लिया है।
मगरमच्छ कैसे मरा, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। वन विभाग के अधिकारियों को आशंका है कि नेस्टिंग के समय मगरमच्छ उग्र हो जाते हैं।

इस दौरान ये आपस में भी भिड़ जाते हैं। यह भी आशंका है कि चंबल के बीच बने टापुओं पर नुकीली जगह होने पर टकरा जाने के कारण भी हादसा संभव है। इससे भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। मामले में रेंज ऑफिसर बाह नीला एम ने बताया कि चंबल नदी के बीच मरा मगरमच्छ मिला है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मगरमच्छ की मौत प्राकृतिक रूप से हुई है।

Next Post

मोदी ने शिवकुमार स्वामीजी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Tue Apr 1 , 2025
नयी दिल्ली/ बेंगलुरु, 01 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई अन्य नेताओं ने मंगलवार को डॉ. शिवकुमार स्वामीजी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शिक्षा, सेवा और आध्यात्मिकता के माध्यम से समाज में उनके अतुलनीय योगदान की सराहना की। श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर बात करते हुए […]

You May Like