सीएम राइज अंग्रेजों के जमाने जैसा,अब उन्हें सांदीपनि स्कूल बोलिये

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलकर सांदीपनि स्कूल रखने का एलान किया। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल का नाम ऐसा लगता था जैसे अंग्रेजों के जमाने का हो, इसलिए इसे बदलकर सांदीपनि ऋषि के नाम पर कर रहे है। पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सी एम राइज स्कूल दिया था।
मध्यप्रदेश के स्कूलों में आज एक अप्रैल से स्कूल चलें हम अभियान- 2025 का शुभारम्भ हुआ। भोपाल के शासकीय नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अरेरा कॉलोनी में राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि शिक्षा किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए। सरकारी स्कूलों की शिक्षा भी किसी से कमतर नहीं है।

सरकारी स्कूलों में पढक़र भी कई महान व्यक्तित्वों ने विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया है। छात्रों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने और कड़ी मेहनत के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में सीएम के अलावा जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप भी मौजूद थे।

Next Post

कई क्षेत्रों में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Tue Apr 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: थाना तिलवारा अंतर्गत शाम के समय अचानक एक छोटा हाथी वाहन धू धू कर जल गया। मौके पर पहुंची डायल 100 ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने […]

You May Like

मनोरंजन