विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन

गुड़ी पड़वा पर विक्रम महोत्सव का महापौर और मंत्री ने किया शुभारंभ

इंदौर: आज शहर के गांधी हॉल में गुड़ी पड़वा और हिंदू नववर्ष के तहत सूर्य को अर्घ्य दिया. यह आयोजन शासन के निर्देश पर किया गया. मुख्यमंत्री ने निर्देशानुसार प्रदेश के सभी नगर निगमों में विक्रमादियत के जीवन और विक्रम संवत् स्थापना को लेकर कोटि सूर्योपासना करना था. नाटक का मंचन भी करना था.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज गांधी हॉल में हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर कार्यक्रम शुरू किया. कार्यक्रम के दौरान सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित नाटक का भव्य मंचन किया गया.

शासन निर्देशानुसार रंगरूपिया थिएटर के प्रसून्न सोनी एवं उनके दल ने सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर केंद्रित नाटक का मंचन किया. उनकी वीरता, न्यायप्रियता और सांस्कृतिक उत्थान में उनके योगदान को दर्शाया गया. नाटक ने दर्शकों को ऐतिहासिक गौरव से ओत-प्रोत कर दिया. प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने नव वर्ष प्रतिपदा की शुभकामनाएं दी. सिलावट ने कहा प्रगति, विकास, संस्कृति, आस्था के संकल्प को ध्यान रखते प्रदेश में गुड़ी पड़वा पर्व बड़े हर्षोल्लाह से मनाया जा रहा है.

कोटि सूर्योपासना का आयोजन
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री निर्देश पर सभी नगरीय निकायों में विक्रमोत्सव के तहत कोटि सूर्योपासना का आयोजन किया गया. भारतीय संस्कृति में सूर्योपासना के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि सम्राट विक्रमादित्य ने जो विक्रम संवत की शुरुआत की थी, वह देश नहीं दुनिया में आज भी माना जाता है.

इसी आधार पर भारत की भौगोलिक स्थिति अनुसार पंचांग एवं संस्कृति की समझाने का काम किया है. इस अवसर पर विधायक महेंद्र हडिया, गोलू शुक्ला, कलेक्टर आशीष सिंह, निगम आयुक्त शिवम वर्मा, एमआईसी नंदकिशोर पहाड़िया, निरंजन सिंह चौहान, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, सचिव राजेंद्र गैरोठिया, कार्यक्रम अधिकारी पवन पटौदी, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रा एवं प्रधान अध्यापक उपस्थित थे

Next Post

छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती से की मारपीट

Mon Mar 31 , 2025
सराफा बाजार में हुई छेड़छाड़ की घटना आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस इंदौर: शनिवार देर रात सराफा बाजार में एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई. जब युवती ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी बहन और दोस्त पर भी हमला कर दिया. मामले की […]

You May Like