
जबलपुर। ओमती पुलिस ने फायर आम्र्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। टीआई राजपाल सिंह बघेल ने बताया विक्टोरिया अस्पतालल परिसर के पास घेराबंदी करते हुए सुमित बेन 24 वर्ष निवासी बेलबाग टोरिया शिव साई मंदिर के पास को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से कट्टा, दो कारतूस जब्त किया गया। पिस्टल दोस्त अरशद खान से 15 हजार में लगभग 2 माह पूर्व मंडी मदार टेकरी में खरीदना बताया। पुलिस अब अरशद की तलाश कर रही है।
