रीवा में लव जिहाद के आरोप में युवक की पिटाई

युवती को लेकर पहुंचा था शपथ पत्र बनवाने, अधिवक्ताओं ने पीटा

नवभारत न्यूज

रीवा, 21 फरवरी,

रीवा में मुस्लिम युवक हिंदू लडक़ी को लेकर शादी करने के लिए जिला न्यायालय पहुंचा. जहां पहचान उजागर होने पर वकीलों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी. युवक की पिटाई करने के बाद वकीलों ने युवक पर लव जिहाद करने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस युवक और युवती को लेकर सीधे थाने पहुंची. दोनो शपथ पत्र बनवाने न्यायालय परिसर पहुंचे थे.

शुक्रवार शाम कोर्ट में वकीलों की हड़ताल होने की वजह से पहले से ही दलील और बहस का काम ठप पड़ा था. वकील अपने चेंबर में बैठकर पुरानी फाइलें निपटा रहे थे. इसी बीच एक मुस्लिम युवक एक ब्राह्मण लडक़ी को लेकर एक अधिवक्ता के चेंबर में जा पहुंचा. शपथ पत्र स्टाम्प पर बनवाने की तैयारी थी, इसी बीच एक अधिवक्ता से उसकी बहस होने लगी. शक होने पर आधार गार्ड मांगा गया जिसके बाद मालूम पड़ा कि युवक मुस्लिम समुदाय से है और युवती हिंदू है. इसके बाद लव जिहाद का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता युवक की धुनाई करने लगे.

टीआई स्कूटी से लेकर भागे युवक को

मुस्लिम युवक की पिटाई के पहले ही किसी ने पूरे मामले की जानकारी सीएसपी को दे दी थी. तत्काल सीएसपी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू को दलबल के साथ रवाना किया. जब तक न्यायालय परिसर पहुंचे तो युवक की पिटाई शुरू थी. आक्रोशित वकीलो से युवक को छुडाकर थाना प्रभारी आनन-फानन एक स्कूटी में ही बैठाकर थाने की ओर भागे. इसके पूर्व युवती को पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया था. दोनो को बड़े मुश्किल से निकाला गया. लव जिहाद के कारण लोगो में भारी आक्रोश देखा गया.

युवक का कराया गया मेडिकल

बताया गया है कि युवक-युवती दोनो शादी के लिये आवेदन किये थे और शुक्रवार को शपथ पत्र बनवाने के लिये न्यायालय पहुंचे थे. जहा पर पहचान होने के बाद विवाद शुरू हो गया. पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि युवक और युवती शादी करने के लिए कोर्ट परिसर में पहुंचे थे. विवाद की स्थिति बनी तो पुलिस उन्हें थाने लेकर पहुंची है. युवक का मेडिकल कराया जा रहा है. आगे आने वाले तथ्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Next Post

हार जीत की बाजी लगाकर किस्मत आजमाने वाले जुआरियों को सीधी पुलिस नें धर दबोचा 

Fri Feb 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   – विशेष टीम नें छापामार कार्रवाई मे 16 आरोपियों पर किया मामला कायम   – 5 लाख 76 हजार 260 रूपए का मशरुका किया जप्त नवभारत न्यूज सीधी 21 फरवरी।हार जीत की बाजी लगाकर किस्मत आजमाने […]

You May Like

मनोरंजन