भोपाल। मोहन सरकार के वित्त बजट में भोपाल शहर को कई सौगातें मिली है. जिसमे मेट्रो, ब्रिज, नई सड़कें बनाने की मंजूरी बजट में स्ववीकृत की गई है.सरकार के बजट में भोपाल और इंदौर मेट्रो के लिए 850 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। भोपाल के लिंक रोड नंबर-1 के व्यापमं चौराहे पर 53 करोड़ रुपए की लागत से नया फ्लाइओवर बनेगा। यह फ्लाइओवर करीब एक किमी लंबा होगा. फ्लाइओवर के बन जाने से वल्लभ भवन, जेल पहाड़ी की ओर आवागमन करने वाले राहगीरों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी. इसके साथ ही शहर के भदभदा से रत्नागिरी तक सड़क का काम भी शुरू होगा भोपाल के लिए बजट में 41 सड़कों का भी प्रावधान किया गया है. इसके अलावा भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर फंदा में 37.70 करोड़ रुपए और सूखी सेवनिया में 48.58 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाइओवर बनेगे. इन छेत्रो में नए फ्लाइओवर के बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़कों के निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजे गए थे। इस पर वित्त मंत्री ने मंजूरी दे दी है.
पिछले बजट की कई घोषणाएं अधूरी
बता दें कि शहर के विकास कार्यों को लेकर पिछले बजट की कई घोषणाएं अब तक पूरी नहीं हुई है. पूर्व के बजट में 1 से 9.8 किमी तक कुल 17 सड़कों का प्रावधान किया गया था। जिसमें शाहपुरा थाने से आकृति ईको सिटी, रायसेन रोड से सोनागिरि तक के सड़क निर्माण कार्य किए जाने थे पर अभी तक ये पूरे नहीं किये जा सके है. पूर्व के बजट में कोलार चैत्र में सड़क निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चूका है. अब नए वित्तीय वर्ष में भोपाल को एक बार फिर सौगातें मिली है.