हार जीत की बाजी लगाकर किस्मत आजमाने वाले जुआरियों को सीधी पुलिस नें धर दबोचा 

 

– विशेष टीम नें छापामार कार्रवाई मे 16 आरोपियों पर किया मामला कायम

 

– 5 लाख 76 हजार 260 रूपए का मशरुका किया जप्त

नवभारत न्यूज

सीधी 21 फरवरी।हार जीत की बाजी लगाकर किस्मत आजमाने वाले जुआरियों को सीधी पुलिस नें देर रात धर दबोचा। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय की विशेष टीम नें छापामार कार्रवाई मे 16 आरोपियों पर मामला कायम कर 5 लाख 76 हजार 260 रूपए का मशरुका जप्त किया। जप्त मशरूका में 5 नग दो पहिया वाहन एवं 76 हजार 260 रूपए नगद शामिल है। पुलिस के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी को बीते रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थनहवा टोला में बहुत अधिक संख्या मे लोग विश्वनाथ कुशवाहा के निर्माणाधीन मकान में बैठकर हार जीत की बाजी लगाकर तास के 52 पत्ते से जुआ खेल रहे है तब उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके निर्देशन में स्वयं के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना हुईं । पुलिस टीम नें मौके पर पहुंच कर देखा कि विश्वनाथ कुशवाहा के निर्माणाधीन मकान के बाहर जुआ खेलने वाले लोगों की मोटर सायकल खड़ी हुई थी। पुलिस स्टाफ को देखकर मौके से रावेन्द्र सिंह एवं हितेश त्रिवेदी उर्फ हित्तू फरार हो गये। हमराह स्टाफ दबिश देकर जुआ खेलने वालों को पकड़कर उनका नाम पता पूंछा जो अपना अपना नाम नीरज सिंह कुशवाहा पिता रंजीत कुशवाहा उम्र 35 वर्ष निवासी खाम्ह थाना मझौली जिला सीधी, लाला कुशवाहा पिता जगदीश कुशवाहा उम्र 35 वर्ष निवासी डैनिहा थाना कोतवाली सीधी, अतुल साकेत पिता पुसई साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी मड़रिया थाना कोतवाली सीधी, राहुल गुप्ता पिता रामजी गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी पुराना हनुमान मंदिर सीधी थाना कोतवाली सीधी, प्रकाश द्विवेदी पिता चन्द्रमणि व्दिवेदी उम्र 40 वर्ष निवासी विष्णुनगर सीधी, अजय नामदेव पिता नारायण नामदेव उम्र 20 वर्ष निवासी चुरहट थाना चुरहट जिला सीधी, राकेश सिंधी कामदार पिता मूलचन्द्र सिंधी उम्र 46 वर्ष निवासी सब्जी मंडी सीधी थाना कोतवाली सीधी, सुरेश केवट पिता रामदास केवट उम्र 35 वर्ष निवासी चुरहट थाना चुरहट जिला सीधी, राजेश गुप्ता पिता पन्नालाल गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी सर्वोदय चौक सीधी थाना कोतवाली सीधी, बृजेन्द्र सोनी पिता स्व. बृजमोहन सोनी उम्र 48 वर्ष निवासी पुराना हनुमान मंदिर सीधी थाना कोतवाली सीधी, राजू कुशवाहा पिता पंचूलाल कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी गांधी चौक सीधी थाना कोतवाली सीधी ,महेन्द्र केवट पिता विदेशी केवट उम्र 35 वर्ष निवासी शीतलदास मंदिर सीधी थाना कोतवाली सीधी, महेन्द्र सिंह चौहान पिता विश्वनाथ सिंह चौहान उम्र 48 वर्ष निवासी डैनिहा थाना कोतवाली सीधी ,इरफान खान पिता फैजान खान उम्र 33 वर्ष निवासी थनहवा टोला सीधी थाना कोतवाली सीधी बताये। आरोपी गणों के जेब से कुल 43 हजार 100 रूपए तथा फड़ से 33 हजार 160 ,कुल 76 हजार 260 रूपए तथा 5 नग दो पहिया वाहन कीमती लगभग 5 लाख रूपए को जप्त करते हुए आरोपीगण उपरोक्त का कृत्य धारा 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट अन्तर्गत पाये जाने पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

Next Post

धर्मायतन में हुई जिनबिंबों की स्थापना

Fri Feb 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंगलगान से गूंज उठा श्री महावीर स्वामी दिगंबर जिनालय जबलपुर। फाल्गुन कृष्ण अष्टमी शुक्रवार के शुभ दिन राईट टाऊन गोल बाजार स्थित श्री महावीर स्वामी दिगंबर जिनालय धर्मायतन तीर्थंकर महावीर भगवान सहित देव – शास्त्र – गुरु […]

You May Like

मनोरंजन