विदिशा: किसानों ने अपनी उपज के दाम एमएसपी से कम मिलने से नाराज होकर मिर्जापुर कृषि उपज मंडी में हंगामा किया और इसके बाद हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। कृषि उपज मंडी में आज उस वक्त हंगामा मच गया, जब किसानों ने अपनी फसलों के दाम अचानक गिरने से नाराज होकर पहले मंडी के अंदर प्रदर्शन किया। जब उनकी सुनवाई नहीं हुई, तो गुस्साए किसानों ने मंडी के बाहर हाईवे पर चक्का जाम कर दिया।किसानों का कहना है कि एक दिन पहले उनकी उपज को 2600 रुपये प्रति क्विंटल तक का दाम मिल रहा था, लेकिन मंडी में आज जब वे अपनी फसल बेचने पहुंचे, तो दाम 2200 रुपये तक हो गए। यानी, जो फसल कल 2600 रुपये में बिकी, आज उसका दाम सिर्फ 2200 रुपये रह गया।
इनका कहना
हम लोग दो-तीन दिन तक मंडी में पड़े रहते हैं। न खाने की चिंता, न पानी की। इतनी धूप में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आते हैं। दाम अच्छे नहीं मिले इसलिए चक्का जाम करना पड़ा। किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
इनका कहना है
किसानों की शिकायत सिर्फ दामों तक सीमित नहीं है। उनका आरोप है कि मंडी कमेटी उनकी बात नहीं सुनती और तुलाई मंडी के बाहर कराई जाती है, जिससे उन्हें अतिरिक्त परेशानी होती है। पिछले तीन साल से मंडी यहां शिफ्ट हुई, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।
महेंद्र सिंह, ग्यारसपुर
मंडी कमेटी हमारी शिकायत नहीं सुनती। तुलाई मंडी के बाहर कराई जाती है। तीन साल पहले मंडी यहां शिफ्ट हुई थी, लेकिन अब तक किसानों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ।
शैतान सिंह लोधी, गांव अंबार
हमें अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा। मेहनत करते हैं, लेकिन फायदा कुछ नहीं। गेहूं के रेट 2200 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहे हैं, जबकि भाव 2600 से ऊपर हैं। एकदम से दाम नीचे गिरा दिए गए। ये कहां का न्याय है?
चैन सिंह लोधी, गांव मूडरा मुहाना
यह बोले एसडीएम
हंगामे की खबर के बाद SDM क्षितिज शर्मा ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया और चक्का जाम खत्म करवाया। SDM का कहना है कि किसानों की शिकायतों पर जांच की जाएगी और उनकी मांगों का जल्द समाधान निकाला जाएगा।
विदिशा में MSP से कम पर गेंहू खरीदी से खफा किसानों का हंगामा चक्का जाम किया
Video Player
00:00
00:00