मादा तेंदुआ की मृत्यु, शिकार से नहीं बल्कि वन्य प्राणियों के झगडे से हुई 

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कक्ष क्रमांक 234, बीट सुआरिया नाला, वन परिक्षेत्र कामती में एक मादा तेंदुआ की मृत्यु की घटना सामने आई है। इस संबंध में एनटीसीए, नई दिल्ली एवं मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक, मध्यप्रदेश, भोपाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार त्वरित कार्रवाई की गई।

घटना स्थल को सुरक्षित कर डॉग स्क्वॉड की सहायता से गहन जांच की गई, जिसमें अवैध शिकार के कोई प्रमाण नहीं मिले। मृत मादा तेंदुआ के शरीर पर अन्य वन्यप्राणी के दांतों के निशान पाए गए, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई है।

मादा तेंदुआ के शव का पोस्टमार्टम वन्यजीव विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में किया गया, जिसमें सभी अंग सुरक्षित पाए गए। पोस्टमार्टम करने वाले . डॉ. प्रशांत देशमुख (प्राणी संरक्षण ट्रस्ट, WCT, डॉ. हमजा फारूखी (वन्यप्राणी चिकित्सक, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल), डॉ. संजय कुमार सिंघई (शासकीय पशु चिकित्सक, नर्मदापुरम) चिकित्सक उपस्थित थे। मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के निर्देशानुसार शवदाह (भस्मीकरण) की प्रक्रिया सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों एवं विशेषज्ञों की उपस्थिति में संपन्न की गई। घटना के संबंध में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

Next Post

बिजली कर्मी पर डंडे से वार, जावद में गंभीर हालत में अस्पाल में भर्ती

Mon Mar 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नीमच। सिंगोली थाना क्षेत्र में रविवार को बिजली बिल की वसूली के दौरान एक बिजली कर्मी पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना ग्राम कवाई की है, जहां बकाया बिल न चुकाने वाले उपभोक्ता ने बिजली कर्मी […]

You May Like

मनोरंजन