सभी समाज परशुराम पालकी में भागीदारी करें-मंत्री कुशवाह

ग्वालियर। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को भगवान परशुराम पालकी यात्रा निकालने के लिए सभी समाजों की बृहद बैठक एवं भगवान परशुराम पालकी यात्रा के आमंत्रण पत्र का पूजन, लोकार्पण सनातन धर्म मंदिर पर सच्चिदानंद ढोली बुआ महाराज एवं संत कृपाल सिंह महाराज के सानिध्य में प्रदेश के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि भगवान परशुराम सभी के आराध्य हैं भगवान परशुराम जन्म उत्सव पर निकलने वाली पालकी का अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा सभी समाज के आराध्या हैं भगवान परशुराम, सभी समाजों को एकजुट होकर अपने आराध्या की पूजा अर्चना करना चाहिए तभी भक्तों को सुख, समृद्धि ,शांति और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होगा। भगवान परशुराम पालकी यात्रा के संस्थापक डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने कहा कि 27 अप्रैल को सुबह 9 बजे नई सडक़ स्थित भगवान परशुराम परिवार मंदिर से सप्त ऋषि यात्रा भगवान परशुराम की कर्मस्थली जमदारा के लिए वंदना भूपेंद्र प्रेमी, नरेश कटारे, मनोज त्रिपाठी, योगेंद्र दीक्षित के संयोजकत्व में जाएगी, जो जमदारा में गंगाजल से अभिषेक करके 30 अप्रैल को परशुराम पालकी में निकालें जाने वाले गंगा कलशों में सभी के घर में सुख, शांति, समृद्धि की कामना को लेकर डाला जाएगा।

Next Post

गोपालगंज जा रही कार पलटी, ड्राइवर गंभीर

Sat Apr 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिवनी। जिले के दरासी कला ग्राम के पास गोपालगंज जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कार ड्राइवर राजेंद्र बघेल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार शाम 5 बजे की […]

You May Like

मनोरंजन