नयी दिल्ली, 28 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत मंडपम से लेकर फ्लाईओवर, अंडरपास तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चित्रकारी करने वाले ‘परी’ कलाकार अपनी कला के माध्यम से न सिर्फ सार्वजनिक स्थलों को सुंदर बना रहे हैं, बल्कि देश का सांस्कृतिक गौरव भी बढ़ा रहे हैं।
श्री मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रविवार को कहा कोई भी देश अपनी संस्कृति पर गौरव करके आगे बढ़ सकता है और उन्हें खुशी है कि भारत के युवाओं में अपने संस्कृति को बढ़ाने की एक तरह से होड़ लगी हुई है और देश में इस तरह के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं और लोगों को आकर्षित कर तेजी से आगे भी बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, “अपनी संस्कृति पर गौरव करते हुए भारत में बहुत सारे प्रयास हो रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयास है प्रोजेक्ट परी। परी सुनकर कंफ्यूज मत होईएगा। ये परी स्वर्गीय कल्पना से नहीं जुड़ी, बल्कि धरती को स्वर्ग बना रही है। परी यानि पब्लिक आर्ट ऑफ़ इंडिया-परी, कला को लोकप्रिय बनाने के लिए उभरते कलाकारों को एक मंच पर लाने का बड़ा माध्यम बन रहा है। आप देखते होंगे.. सड़कों के किनारे, दीवारों पर, अंडर पास में बहुत ही सुंदर पेंटिंग बनी हुई दिखती हैं। ये पेंटिंग्स और ये कलाकृतियाँ यही कलाकार बनाते हैं, जो परी से जुड़े हैं। इससे जहां हमारे सार्वजनिक स्थानों की सुंदरता बढ़ती है वहीं हमारी संस्कृति को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने में भी मदद मिलती है।”
इस मंच के कलाकारों द्वारा दिल्ली में स्थित भारत मंडपम को सजाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली के भारत मंडपम को ही लीजिए। यहां देश भर के अद्भुत आर्ट वर्क आपको देखने को मिल जाएंगे। दिल्ली में कुछ अंडरपास और फ्लाईओवर पर भी आप ऐसे खूबसूरत पब्लिक आर्ट्स देख सकते हैं। मैं कला और संस्कृति प्रेमियों से आग्रह करूंगा कि वे भी पब्लिक आर्ट पर और काम करें। ये हमें अपनी जड़ों पर गर्व करने की सुखद अनुभूति देगा।”