गणित ओलंपियाड में पदक जीतने वाले छात्रोंं से बात की मोदी ने

नयी दिल्ली 28 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में देश का नाम रोशन करने वाले छात्रों से रविवार को बात की और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनकी सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।

श्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को गणित ओलंपियाड में पदक दिलाने वाले पुणे के आदित्य वेंकट गणेश, पुणे के ही सिद्धार्थ चोपड़ा , दिल्ली के अर्जुन गुप्ता, ग्रेटर नोएडा के कनव तलवार, मुंबई के रुशील माथुर और गुवाहाटी के आनंदो भादुरी से बात की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी दुनिया भर में पेरिस ओलंपिक की चर्चा है, लेकिन इससे अलग गणित की दुनिया में भी कुछ दिन पहले एक ओलंपियाड हुआ था और इसमें भारतीय छात्रों ने देश का नाम रोशन किया है। भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है। इसमें 100 से ज्यादा देशों के युवा हिस्सा लेते हैं और अंक तालिका में भारत की टीम शीर्ष पांच में स्थान बनाने में सफल रही।

श्री मोदी ने इन सभी छात्रों के साथ बारी-बारी से बात की। छात्रों ने ओलंपियाड को लेकर अपने-अपने अनुभव प्रधानमंत्री तथा देश के साथ साझा किये। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने इन छात्रों को मन की बात कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा , “ साथियो, आज ‘मन की बात’ में मैंने इन युवा विजेताओं को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। ये सभी इस समय फोन पर हमारे साथ जुड़े हुए हैं।” इसके बाद उन्होंने इन सभी छात्रों के अनुभव सुनें। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि गणित के इन युवा महारथियों को सुनने के बाद, दूसरे युवाओं को गणित के विषय में रूचि होगी और उन्हें प्रेरणा मिलेगी।

श्री मोदी ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा, “आप सभी ने देश का नाम बढ़ाया है और आप सबको बहुत बहुत शुभकामनाएं।”

Next Post

‘मां के नाम एक पेड़' के तहत इंदौर में एक दिन में दो लाख पौधे लगाये गये: मोदी

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 28 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ‘मां के नाम एक पेड़’ लगाने का उनका आह्वान एक अभियान बन गया है, जिसके तहत बड़ी संख्या में पेड़ लगाए जा रहे हैं और […]

You May Like

मनोरंजन