ऑनलाइन पंजीयन कराओ, लाइन में लग कर समय बर्बाद न करो  

भोपाल। राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने हाल ही में डॉक्टर की अपॉइंटमेंट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। अस्पताल परिसर में बोर्ड लगाकर मरीजों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने और लाइन में खड़े होकर समय बर्बाद न करने की सलाह दी जा रही है। हालांकि, यह नई प्रणाली अशिक्षित और स्मार्टफोन रहित लोगों के लिए बड़ी चुनौती है, जिन्हें अपॉइंटमेंट लेने के लिए लंबी लाइनों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। दरअसल अस्पताल में आने वाले कई मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से हैं और उनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट का उपयोग करने का ज्ञान नहीं है। ऐसे मरीजों के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना एक मुश्किल काम है। उन्हें अस्पताल के कर्मचारियों या अन्य मरीजों की मदद पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे उन्हें अपना इलाज कराने में देरी होती है। एम्स प्रशासन का कहना है कि ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्रणाली मरीजों के लिए सुविधा और दक्षता में सुधार के लिए शुरू की गई है। उनका तर्क है कि यह प्रणाली भीड़ को कम करने और मरीजों के प्रतीक्षा समय को कम करने में मदद करेगी।

अशिक्षित और स्मार्टफोन रहित लोगों की मदद के लिए सुझाव

अस्पताल परिसर में हेल्प डेस्क स्थापित करना, जहां कर्मचारी मरीजों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने में मदद कर सकें, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाना, ताकि लोगों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्रणाली के बारे में शिक्षित किया जा सके. अस्पताल में पारंपरिक अपॉइंटमेंट प्रणाली को भी जारी रखना, ताकि जिन मरीजों के पास ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने का साधन नहीं है, वे भी डॉक्टर से मिल सकें।

Next Post

वार्ड 2 के लोगों में दिखी स्वछता सर्वे के प्रति जागरूकता 

Mon Mar 24 , 2025
भोपाल। राजधानी भोपाल के वार्ड 2 में स्वछता सर्वेक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता देखने को मिल रही है. वार्ड में नियमित रूप से सड़कों पर झाड़ू, और नालियों की सफाई हो रही है. जिससे वार्ड के लोगों में ख़ुशी देखने को मिल रही है. दरअसल वार्ड 2 के अंतर्गत […]

You May Like