भिंड: जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुरा गांव में अज्ञात बदमाशों ने 64 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के समय महिला छत पर सो रही थी, जबकि उसका पति नीचे की मंजिल में था। देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि अज्ञात बदमाश की आहट से सुशीला देवी पति हरिदास जाग गई।
इसके बाद चारपाई पर सो रही महिला का गला दबाकर बदमाशों ने हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने कमरे की अलमारी का ताला तोड़ा और सामान लेकर मौके से फरार हो गए। सुबह जब हरिदास ने देखा कि पत्नी नहीं उठी तो कमरे में जाकर देखा, जहां वह मृत मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर दिया। फोरेंसिक एक्सपर्ट को मुरैना से बुलाया गया है।