आईपीएल के 18वें संस्करण का रंगारंग आगाज

कोलकाता 22 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण का आगाज शनिवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर रंगारंग कार्यक्रम के बीच हो गया।

बालीवुड स्टार शाहरुख खान ने उदघाटन समारोह की एंकरिंग की जबकि गायिका श्रेया घोषाल ने अपने मधुर गानो से कार्यक्रम में शमा बांध दिया। बालीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने मलंग मलंग गाने पर नृत्य किया वहीं फेमस रैपर और सिंगर करण औजला ने पंजाबी गानो से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इसके बाद शाहरुख खान ने विराट कोहली और रिंकू सिंह को स्टेज पर बुलाया और उनके साथ अलग अलग गानों पर ठुमके लगाये। इसके बाद बीसीसीआई के अधिकारी भी स्टेज पर आए और कोहली को लगातार आईपीएल के 18 सत्रों में भाग लेने के लिये सम्मानित किया।

उदघाटन समारोह के अंत में आईपीएल ट्राफी के साथ कोलकाता नाइटर राइडर्स के कप्तान अजिक्य रहाणे और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रजत पाटीदार का जोरदार स्वागत आतिशबाजी के साथ किया गया। आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

Sat Mar 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली 22 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा […]

You May Like