जबलपुर: पाटन पुलिस ने महगवां में दबिश दी लेकिन शराब तस्कर पुलिस को चमका देकर फरार हो गया हालांकि पुलिस ने मौके से 100 पाव देशी शराब जप्त कर ली है। शराब फसल की आड में रखी गई थी।
पुलिस ने बताया कि ग्राम छक्का महगवां निवासी योगेश ठाकुर द्वारा ग्राम छक्का महगवां में शंकर जी के चबूतरे के पास सडक़ में एक खेत छोडक़र दूसरे खेत में गेहू की फसल के बीच में शराब बेचने के लिये अवैध रूप से रखा था। पुलिस ने दबिश दी तो तस्कर योगेश ठाकुर निवासी छक्का महगवां भाग गया, खेत में लगी गेहू की फसल के बीच में 2 कार्टून में 100 देशी शराब के रखे मिली।