गौतम नगर चौराहे पर बंद है ट्रैफिक लाइट 

भोपाल। राजधानी भोपाल के गौतम नगर चौराहे पर पिछले कई दिनों से ट्रैफिक लाइट बंद पड़ी है, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इस व्यस्त चौराहे पर ट्रैफिक लाइट के बंद होने से शाम के समय वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।ट्रैफिक लाइट के बंद होने के साथ-साथ इस चौराहे पर पुलिसकर्मियों की भी कमी है। कुछ गिने-चुने पुलिसकर्मी ही यहां यातायात व्यवस्था को संभालने की कोशिश करते हैं, लेकिन वाहनों की संख्या ज्यादा है, जिससे उनकी कोशिशें विफल साबित हो रही हैं। वाहनों के अलावा, राहगीरों को भी इस चौराहे पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक लाइट के बंद होने से उन्हें सड़क पार करने में काफी दिक्कत होती है। कई बार तो सड़क पार करते समय दुर्घटना हो जाती है.

इनका कहना 

बंद पड़ी हुई ट्रैफिक लाइटों के प्रति नगर निगम और यातायात पुलिस प्रशासन पूरी तरह अनदेखा कर रहा है, शिकायत करेंं तो मेट्रो निर्माण का हवाला देते हुए कहते है, की निर्माण कार्य के चलते लाइट बंद करनी पड़ी है इसके साथ ही बस आश्वासन दिए जाते है की लाइट जल्द शुरू की जाएंगी पर अभी तक हुई नहीं है

– दिलीप सिंह, वाहन चालक

Next Post

आधे घंटे में सफाई मित्रों ने कर दिया शहर को साफ सुथरा  

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। नगर निगम, भोपाल द्वारा अल्प समय में आयोजन स्थलों, मार्गों व आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई कर नई मिसाल कायम की है। निगम के सफाई अमले ने बुधवार को शहर की स्वच्छता के प्रति अपनी तत्परता […]

You May Like

मनोरंजन