चांटा मारने का बदला गोली मारकर कर लिया

समता कॉलोनी गोहलपुर में दिनदहाड़े वारदात

जबलपुर। गोहलपुर थाना अंतर्गत समता कॉलोनी में चांटा मारने का बदला बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर लिया। हमले में घायल को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को श्रीमती पूजा चौधरी 32 वर्ष निवासी समता कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घरों में झाड़ू पोंछा का काम करती है, उसके भाई अंबर चौधरी एवं उसके पड़ोस में रहने वाले दीपक चौधरी का आपस में विवाद हुआ था, जिस पर अंबर चौधरी ने दीपक को एक चांटा मार दिया था, उसी बात पर से दोपहर लगभग 4 बजे पड़ोस में रहने वाले दीपक चौधरी एवं बिस्सू चौधरी उसके घर के सामने आये उसी बात पर विवाद करने लगे, दोनों उससे झूमा झपटी कर बेसबाल के डंडे से मारपीट किये जिससे उसे सिर में दाहिने हाथ के पंजे पर चोट आ गयी है, उसका भाई अंबर चौधरी आकर बीच बचाव करने लगा तो दीपक चौधरी ने जेब से पिस्टल से जान से मारने की नियत से उसके भाई अंबर चौधरी पर फायर कर दिया, एक गोली अंबर चौधरी के सीना में लगी तो दूसरी गोली दाहिने हाथ में लगी, अंबर चौधरी 25 वर्ष केा उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Next Post

डैम में डूबे सभी 7 श्रद्धालुओं की मौत

Wed Mar 19 , 2025
24 घंटे चले रेस्क्यू में सभी मृतकों के शव निकाले   शिवपुरी के माताटीला डैम में डूबी थी नाव नवभारत न्यूज शिवपुरी। यहां के माताटीला डैम में नाव डूबने से लापता हुए सभी 7 लोगों की मौत हो गई है। 24 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोरों ने एक लापता […]

You May Like